ICC Men's ODI World Cup 2023: वनडे वर्ल्डकप 2023 इस साल के अंत में भारत में खेला जाना है. वर्ल्ड को लेकर हाईप बनना शुरू हो गई है. इस बीच पूर्व भारतीय खिलाड़ी सौरव गांगुली ने अपनी पसंदीदा सेमीफाइनलिस्ट टीम का चुनाव किया है. लेकिन, गौर करने वाली बात ये है कि उन्होंने 4 नहीं 5 सेमीफाइनलिस्ट चुने हैं.
सचिन तेंदुलकर से लेकर युवराज सिंह तक, Sourav Ganguly के बर्थडे पर लगा बधाइयों का तांता
सौरव गांगुली ने कहा, 'ये कहना बहुत मुश्किल है कि कौन सी टीमें सेमीफाइनल में जगह बना सकती हैं. ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत के अलावा आप इन बड़े मैचों में न्यूजीलैंड को भी कम नहीं आंक सकते. मैं 5 टीमें चुनूंगा, और इसमें पाकिस्तान को भी शामिल करूंगा. बेहतर होगा कि पाकिस्तान क्वालीफाई कर ले ताकि ईडन गार्डन्स में भारत-पाकिस्तान सेमीफाइनल हो सके.'