साउथ अफ्रीका के खिलाफ द वांडरर्स के मैदान पर दूसरी पारी में भी पंत का बल्ला खामोश रहा. मुश्किल हालात में पंत ने बेहद खराब शॉट खेलकर अपना विकेट गंवाया और बिना खाता खोले पवेलियन लौटे. पंत का यह लापरवाही भरा शॉट भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर को बिलकुल रास नहीं आया है.
एबी डिविलियर्स ने दिए वापसी के संकेत, बताया इन दो टीमों से जुड़ना करेंगे पसंद
गावस्कर ने कमेंट्री के दौरान भारतीय विकेटकीपर की जमकर क्लास लगाई. उन्होंने कहा कि इस तरह के शॉट के लिए कोई बहाना नहीं चलेगा. पूर्व कप्तान ने कहा कि यह कहना बकवास है कि यह उनका नेचुरल गेम है. गावस्कर के अनुसार पंत को बैटिंग के दौरान थोड़ी जिम्मेदारी के साथ खेलना चाहिए था, क्योंकि सिर्फ वहीं नहीं बल्कि रहाणे और पुजारा जैसे बल्लेबाजों ने भी गेंद शरीर पर खाई.
पंत ने क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में खेली पिछली 8 पारियों में महज 15.12 की औसत से महज 121 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ एक फिफ्टी निकली है.