Virat Kohli Net Worth: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली अपनी नेटवर्थ को लकेर सुर्खियों में हैं. ताज़ा मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कोहली की कुल संपत्ति 1050 करोड़ बताई जा रही है. बीसीसीआई-अनुबंधित खिलाड़ी के रूप में विराट को भारतीय क्रिकेट बोर्ड से वेतन मिलता है.
विराट आईपीएल में आरसीबी का हिस्सा हैं जहां से वो करोड़ों की कमाई करते हैं. इसके अलावा विज्ञापन और सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए भी विराट मोटी रकम वसूलते हैं. मुंबई और गुरुग्राम में विराट की संपत्तियां हैं, वो कई कारों के मालिक होने के साथ ही ब्रांड एंडोर्स भी करते हैं.
सोशल ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म स्टॉकग्रो ने कोहली की कुल संपत्ति का ब्यौरा दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक कोहली को बीसीसीआई अनुबंध के A+ ग्रेड के चलते सालाना 7 करोड़ रुपए मिलते हैं.
इसके अलावा, उन्हें प्रति मैच 15 लाख रु की टेस्ट मैच फीस, प्रति मैच 6 लाख रु की वनडे फीस और प्रति मैच 3 लाख रु की टी-20I फीस भी मिलती है.
Rinku Singh In Maldives: मालदीव में छुट्टियां मनाने पहुंचे रिंकू सिंह, शेयर की तस्वीरें
IPL से हर साल विराट 15 करोड़ रुपये की कमाई करते हैं. इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करने के लिए 8.9 करोड़ और ट्विटर पर प्रत्येक पोस्ट के लिए कोहली 2.5 करोड़ रुपए लेते हैं.
मुंबई और गुरुग्राम में 34 करोड़ और 80 करोड़ रु के घर के विराट कोहली मालिक हैं. ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए विराट 7.50 से 10 करोड़ रु के बीच में चार्ज करते हैं.