पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने हाल ही में पृथ्वी शॉ और शुभमन गिल से जुड़ा एक बड़ा बयान दिया है. सहवाग ने बताया कि एक बार दोनों खिलाड़ियों के साथ उन्होंने एक एड शूट किया था, लेकिन घंटों साथ बिताने के बावजूद इन युवा खिलाड़ियों ने उनसे बात तक नहीं की.
क्रिकबज के साथ बातचीत के दौरान सहवाग ने कहा, 'उन्होंने (पृथ्वी शॉ) मेरे साथ एक एड शूट किया था. उन्होंने मुझसे एक बार भी क्रिकेट के बारे में बात नहीं की. हम वहां 6 घंटे रहे. शुभमन गिल भी वहां थे. किसी ने मुझसे बात नहीं की. अगर आप किसी से बात करना चाहते हैं तो आपको उनसे संपर्क करना होता है.'
इस बात पर और प्रकाश डालने के लिए सहवाग ने 2003-04 की एक घटना को याद किया जब वो महान भारतीय खिलाड़ी सुनील गावस्कर से क्रिकेट के बारे में बात करना चाहते थे.सहवाग ने उस समय के कोच जॉन राइट से अपनी इच्छा व्यक्त की और उनसे गावस्कर के साथ एक बैठक की व्यवस्था करने का अनुरोध किया। राइट ने एक डिनर का आयोजन किया जहां सहवाग और आकाश चोपड़ा गए और गावस्कर से बल्लेबाजी पर चर्चा की.
IPL 2023: 'मैंने भरोसा छोड़ दिया था...', मोहसिन खान ने सुनाया दिल दहला देने वाला किस्सा
सहवाग ने इस बात पर जोर दिया कि युवा खिलाड़ियों को सीनियर खिलाड़ियों से संपर्क करने की पहल करनी होगी। उन्हें यह उम्मीद नहीं करनी चाहिए कि सीनियर खिलाड़ी उनसे संपर्क करने का प्रयास करेंगे.