टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज अजीत आगरकर भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता पद के प्रबल दावेदार बनकर उभरे हैं. मालूम हो कि विवादास्पद स्टिंग ऑपरेशन के सामने आने के चलते चेतन शर्मा के पद से हटने के बाद से मुख्य चयनकर्ता का पद खाली है.
बीसीसीआई द्वारा आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तारीख 30 जून है. बता दें कि आगरकर ने पहले भी अपना नाम आगे बढ़ाया था लेकिन उन्हें शॉर्टलिस्ट नहीं किया गया था. इस बार उनके चीफ सिलेक्टर बनने की प्रबल संभावना है.
ODI World Cup 2023: इन 2 शहरों में खेला जा सकता है सेमीफाइनल, दौड़ से बाहर हो सकता है चैन्नई
आगरकर के अलावा अन्य संभावित उम्मीदवारों में वेंकटेश प्रसाद, वीवीएस लक्ष्मण, अनिल कुंबले और रवि शास्त्री का नाम शामिल है.