Major League Cricket: टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज अंबाती रायडू ने निजी कारणों का हवाला देते हुए USA में होने वाली मेजर लीग क्रिकेट से नाम वापस ले लिया है. जून में आईपीएल से संन्यास की घोषणा के तुरंत बाद रायडू को सीएसके की सहयोगी फ्रेंचाइजी टेक्सास सुपर किंग्स ने साइन किया था.
रायडू का ये फैसला ऐसे समय में आया जब बीसीसीआई भारतीय खिलाड़ियों के पूर्व-निर्धारित रिटायरमेंट की प्रवृत्ति को रोकने के लिए कूलिंग ऑफ पीरियड पर विचार कर रही है. मालूम हो कि एक्टिव भारतीय खिलाड़ियों को विदेशी लीग में खेलने से पहले ही रोका गया है.
लेकिन रिटायर हो चुके खिलाड़ियों को विदेशी लीग में खेलने की अनुमति है. टेक्सास सुपर किंग्स ने एक बयान में कहा, 'अंबाती रायडू निजी कारणों से टेक्सास सुपर किंग्स के साथ पहले सीज़न में भाग लेने के लिए उपलब्ध नहीं होंगे.'
तमीम इकबाल ने वापस लिया रिटायरमेंट का फैसला, जानें आखिर क्या है वजह
बता दें कि मेजर लीग क्रिकेट 13 से 30 जुलाई तक यूएसए में खेली जानी है. प्रतियोगिता में केकेआर, सीएसके और मुंबई इंडियंस आईपीएल फ्रेंचाइजी की अपनी टीमें भी शिरकत करेंगी.