IPL 2023: आईपीएल 2023 के फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज मोहित शर्मा ने आखिरी ओवर फेंका था. ओवर की पहली 4 गेंद सटीक यॉर्कर डालने के बाद मोहित दिशा से भटके जिसके बाद रवींद्र जडेजा ने लास्ट 2 गेंदों पर छक्का, चौका जड़कर टीम को जीत दिला दी. इस हार के बाद मोहित शर्मा का दर्द छलका है.
'भाजपा के कार्यकर्ता हैं जडेजा, उनकी बदौलत CSK जीती', तमिलनाडु बीजेपी ने किया पोस्ट
इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातचीत के दौरान मोहित शर्मा ने कहा, 'मैच के बाद नींद ही नहीं आई. मैं यही सोचता रहा कि आखिर मैं ऐसा क्या अलग कर सकता था कि टीम दूसरी बार चैंपियन बन जाती. मुझे कुछ समझ में नहीं आ रहा था. ऐसा लग रहा है कि मैंने कुछ खो दिया है. हालांकि अब मैं इससे उबरने की कोशिश कर रहा हूं.'