स्टार खिलाड़ी अंबाती रायडू ने हाल ही क्रिकेट के सभी प्रारूप से संन्यास लिया है. रायडू के बारे में ये बात कही जाती है कि उन्हें इंटरनेशनल लेवल पर उतना मौका नहीं मिला जितना वो डिजर्व करते थे. इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर अनिल कुंबले ने रायडू के साथ हुआ व्यवहार को लेकर खुलकर बातचीत की है.
'भाजपा के कार्यकर्ता हैं जडेजा, उनकी बदौलत CSK जीती', तमिलनाडु बीजेपी ने किया पोस्ट
अनिल कुंबले ने जियो सिनेमा पर बोलते हुए कहा, 'रायडू को पहले नंबर-4 के लिए तैयार किया गया और फिर उनको टीम में ही नहीं चुना गया. ये देखना हैरानी भरा था. उस वर्ल्ड कप के दौरान भारत में नंबर-4 की पोजीशन को लेकर काफी माथापच्ची हो रही थी. रायडू के अनुभव को देखते हुए और उनके प्रदर्शन को देखते हुए उनका चुना जाना तय माना जा रहा था लेकिन फिर विजय शंकर को चुना गया. इस पूरे फैसले में कोच और कप्तान की भी भूमिका थी.'