भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लिश टीम 1-0 से आगे चल रही है. जडेजा, केएल राहुल और विराट कोहली के बगैर टीम इंडिया दूसरा टेस्ट मैच खेल रही है बावजूद इसके पूर्व सिलेक्टर चेतन शर्मा का मानना है कि भारतीय टीम इंग्लैंड को 4-1 से हरा सकती है.
चेतन शर्मा ने इंडिया टुडे के साथ बातचीत के दौरान कहा, 'कोई टेंशन नहीं है हम 4-1 करेंगे. हमने अपने मेहमानों का स्वागत किया है, कोई समस्या नहीं है. कभी-कभी आप गलती कर देते हैं. मैं इसे गलती नहीं कहूंगा, उन्होंने अच्छा खेला. कहीं न कहीं हम पहला मैच हारे हैं. एक मुहावरा है कि जो जीतता है वो सिंकदर होता है. लेकिन यहां ऐसा नहीं है. भारतीय टीम के जीतने की काफी संभावनाएं हैं.'