क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा करने के एक महीने बाद, भारत के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में बैटिंग कोच और मेंटर के रूप में शामिल किया गया है.
आरसीबी ने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी है. आरसीबी ने अपने पोस्ट में लिखा, 'हमारे कीपर दिनेश कार्तिक को एक बिल्कुल नए अवतार में आरसीबी में वापस आने पर हर तरह से स्वागत है. डीके आरसीबी पुरुष टीम के बैटिंग कोच और मेंटर होंगे.'
बता दें कि दिनेश कार्तिक ने अपने 39वें जन्मदिन पर संन्यास की घोषणा की थी. कार्तिक ने 257 आईपीएल मैचों में 26.32 की औसत से 4842 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 135.36 का रहा.
'इस तरह आप गौरव के साथ संन्यास लेते हैं', पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी हुए कोहली-रोहित के मुरीद