टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा सांसद गौतम गंभीर ने एकबार फिर धोनी के वर्ल्डकप 2011 के छक्के को लेकर बड़ी बात कह डाली है. गंभीर का कहना है कि वर्ल्ड कप 2011 के लिए सभी खिलाड़ियों को पर्याप्त क्रेडिट नहीं मिला.
गौतम गंभीर ने रेवसपोर्ट्ज के साथ बातचीत के दौरान कहा, 'हमने युवराज सिंह को वर्ल्ड कप 2011 के लिए पर्याप्त क्रेडिट नहीं दिया. यहां तक ज़हीर,रैना, मुनाफ, सचिन सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले थे, लेकिन हम किस बारे में बात करते हैं? मीडिया धोनी के उस एक छक्के के बारे में बात करती रहती है. आप सिर्फ एक के दीवाने हैं आप टीम को भूल रहे हैं.'
सोशल मीडिया पर यो-यो टेस्ट का स्कोर बताना पड़ा Virat Kohli को भारी, BCCI ने लगाई लताड़
गंभीर ने आगे कहा, 'हम उन प्रमुख परफॉर्मेंस का जश्न नहीं मनाते जिनकी भूमिका उतनी ही महत्वपूर्ण थी. और ये निश्चित रूप से एक मुद्दा है. मैं बस यही कहूंगा कि हमें पूरी टीम का जश्न मनाना चाहिए. जब हम धोनी का जश्न मनाते हैं, तो हमें उन अन्य लोगों का भी जश्न मनाना चाहिए जिन्होंने भारतीय टीम के जीत में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.'