India vs Pakistan: पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर बेबाकी से अपनी बात रखने के लिए जाने जाते हैं. गंभीर ने अब क्रिकेट मैच के दौरान भाईचारा दिखाने वाले विरोधी टीमों के खिलाड़ियों की आलोचना की है. बिना बातों को घुमाए गंभीर ने भारत और पाकिस्तान के क्रिकेटरों पर निशाना साधा है.
दरअसल, कैंडी में भारत-पाक मैच के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों को दोस्ताना बातचीत करते हुए देखा गया था. स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान गंभीर ने कहा, 'जब आप अपनी नेशनल टीम के लिए मैदान पर उतरते हैं, तो आपको दोस्ती को बाउंड्री के बाहर छोड़ देना चाहिए. गेम फेस होना जरूरी है. दोस्ती बाहर रहनी चाहिए.'
गंभीर ने आगे कहा, 'क्रिकेट के उन छह या सात घंटों के बाद आप जितना चाहें उतना मिलनसार हो सकते हैं. वे घंटे बहुत महत्वपूर्ण हैं क्योंकि आप सिर्फ अपना प्रतिनिधित्व नहीं कर रहे हैं, आप एक अरब से अधिक आबादी वाले देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.'