ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में भारत की हार के बाद, एमएस धोनी सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे. कई फैंस द्वारा धोनी के अतीत के गौरव को याद किया गया. वहीं धोनी के एक फैन ने टीम इंडिया की 2007 टी20 वर्ल्ड कप जीत को याद करते हुए लिखा, कोई कोच नहीं, कोई मेंटर नहीं, यंग बॉयज, ज्यादातर सीनियर खिलाड़ियों ने हिस्सा नहीं लिया. इससे पहले कभी किसी एक मैच में भी कप्तानी नहीं की. इस आदमी ने सेमीफाइनल में प्राइम ऑस्ट्रेलिया को हराया और कप्तान बनने के बाद 48 दिनों में एक टी20 विश्व कप जीता.'
इन टीमों ने तोड़ा है टीम इंडिया का सपना, पिछले 10 सालों से हाथ लगी है सिर्फ निराशा
फैन का ये ट्वीट हरभजन सिंह को पसंद नहीं आया और उन्होंने इस ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, 'हां जब ये मैच खेले गए थे तो ये युवा लड़का भारत के लिए अकेला खेल रहा था.. अन्य 10 नहीं.. थे. इसलिए अकेले ही उसने वर्ल्ड कप ट्राफियां जीती हैं. विडंबना यह है कि जब ऑस्ट्रेलिया या कोई अन्य देश वर्ल्ड कप जीतता है तब सुर्खियों में कहा जाता है कि ऑस्ट्रेलिया या अन्य देश ने जीत दर्ज की है. लेकिन, जब भारत जीतता है तो कहा जाता है कि कप्तान जीता है. ये एक टीम गेम है. एक साथ जीतो एक साथ हारो.'