टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने कुछ भारतीय फैंस के कृत्य की निंदा की है. 19 नवंबर को वर्ल्डकप फाइनल के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया द्वारा टीम इंडिया को हराने के बाद कुछ फैंस को सोशल मीडिया पर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों और उनकी पत्नियों के साथ दुर्व्यवहार करते देखा गया था.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर हरभजन ने कहा, 'ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट खिलाड़ियों के परिवार के सदस्यों को ट्रोल करने की खबरें पूरी तरह से गलत हैं. हमने अच्छा खेला, लेकिन बेहतर क्रिकेट के कारण फाइनल में ऑस्ट्रेलियाई टीम से हार गए. बस इतना ही. खिलाड़ियों को और उनके परिवार को ट्रोल करना ठीक नहीं. सभी फैंस से अनुरोध है कि वे इस तरह का व्यवहार बंद करें. विवेक और गरिमा अधिक महत्वपूर्ण हैं.'
बता दें कि ग्लेन मैक्सवेल और ट्रैविस हेड की पत्नियों को सोशल मीडिया पर कुछ फैंस द्वारा से काफी नफरत का सामना करना पड़ा है.