टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा आलोचकों के निशाने पर हैं. सुनील गावस्कर से लेकर तमाम किक्रेट पंडितों ने रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर सवाल खड़े किए हैं. इस बीच पूर्व भारतीय खिलाड़ी हरभजन सिंह ने रोहित शर्मा का बचाव करते हुए बड़ी बात कही है.
पीटीआई के साथ बातचीत के दौरान हरभजन सिंह ने कहा, 'मुझे लगता है कि कप्तानी को लेकर रोहित शर्मा की काफी आलोचना की जा रही है. क्रिकेट एक टीम गेम है, केवल एक व्यक्ति आपको एक जगह से दूसरी जगह नहीं ले जा सकता. अकेले रोहित की आलोचना करना बहुत अनुचित है और वो एक महान लीडर हैं.'
'भारत हमेशा हार जाता था', पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी अब्दुल रज्जाक ने दिया अटपटा बयान
हरभजन सिंह ने आगे कहा, 'मैंने रोहित शर्मा के साथ काफी क्रिकेट खेली है और उन्हें बेहद करीब से देखा है. वो काफी ज्यादा रिस्पेक्ट डिजर्व करते हैं.'