अंडर 19 वर्ल्डकप के फाइनल में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया को हाथों करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा. टीम इंडिया को मिली इस हार के बाद कई पाकिस्तानी फैंस ने भारत को इस बात के लिए ट्रोल किया कि उन्हें लगातार तीसरी बार किसी फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा है.
टीम इंडिया के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी इरफान पठान पाकिस्तानी फैंस की इस हरकत से खुश नहीं नजर आए और उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'उनकी टीम फाइनल में नहीं पहुंच पाई लेकिन इसके बावजूद बॉर्डर के उस पार के लोग इस बात से खुश हैं कि हमारे युवा खिलाड़ी हार गए. ये निगेटिव एट्टीट्यूड उनके देश की मानसिकता का असर है.'