Praveen Kumar car accident: भारत के पूर्व तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार को भीषण कार दुर्घटना का सामना करना पड़ा है. मंगलवार देर रात कमिश्नर आवास के नजदीक तेज रफ्तार कैंटर ने प्रवीण कुमार की कार को टक्कर मार दी थी. इस दौरान प्रवीण और उनका बेटा कार में थे.
लेकिन अच्छी बात ये है कि इस भयावह कार दुर्घटना में दोनों को खरोच भी नहीं आई. पुलिस ने आरोपी कैंटर चालक को पकड़ लिया है.
प्रवीण कुमार ने पीटीआई के साथ बातचीत में कहा, ' ये इससे बहुत अधिक बुरा हो सकता था. भगवान की कृपा से हम ठीक हैं और मैं आपसे बात कर रहा हूं.'
बता दें कि 36 साल के प्रवीण कुमार ने अक्टूबर 2018 में क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. प्रवीण कुमार ने भारत के लिए 6 टेस्ट, 68 वनडे और 10 टी20 मैच खेले हुए हैं.