भारत के पूर्व तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार ने आईपीएल के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी को लेकर बड़ा खुलासा किया है. आईपीएल के पहले सीजन के बारे में बोलते हुए प्रवीण ने बताया कि कैसे उन्हें ललित मोदी ने आरसीबी से खेलने के लिए मजबूर किया था.
द लल्लनटॉप के साथ बातचीत के दौरान प्रवीण कुमार ने कहा, 'मैं आरसीबी के लिए नहीं खेलना चाहता था क्योंकि बैंगलोर मेरे स्थान से काफी दूर था, मुझे अंग्रेजी नहीं आती थी और खाना मेरी पसंद का नहीं था. दिल्ली मेरठ से काफी करीब है, जिससे मुझे कभी-कभार अपने घर जाने का समय भी मिल जाता.'
न्यूलैंड्स की पिच से खफा ICC, भारत vs साउथ अफ्रीका मैच के बाद लिया एक्शन
प्रवीण ने आगे कहा, 'हालांकि, वहां एक व्यक्ति था जिसने मुझसे एक कागज पर हस्ताक्षर करवाए. मुझे नहीं पता था कि ये कॉन्ट्रेक्ट था. मैंने उनसे कहा कि मैं दिल्ली के लिए खेलना चाहता हूं, बैंगलोर के लिए नहीं. ललित मोदी ने मुझे फोन किया और धमकी दी कि वो मेरा करियर खत्म कर देंगे.'