पूर्व भारतीय गेंदबाज प्रवीण कुमार ने दिल के राज खोले हैं. प्रवीण कुमार पर ये आरोप लगते रहे हैं कि उन्हें शराब की काफी भयंकर लत लग चुकी थी जिसका असर उनके करियर पर पड़ा. प्रवीण को क्रिकेट करियर को अलविदा कहने के बाद, घरेलू सर्किट में भी कोचिंग का काम नहीं मिला जिसपर प्रवीण ने खुलकर बातचीत की है.
Video: Shakib Al Hasan फिर विवादों में घिरे, सेल्फी ले रहे शख्स को सरेआम जड़ दिया थप्पड़
द लल्लनटॉप के साथ बातचीत के दौरान प्रवीण ने कहा, 'मुझे इसलिए कोचिंग के लिए नहीं बुलाया गया क्योंकि मैं ड्रिंक करता था, अरे भाई मैं ग्राउंड पे थोड़ी ड्रिंक करता हूं या ड्रेसिंग रूम में थोड़ी शराब पीता हूं. उन्होंने मेरी छवि खराब करनी थी और वो कर दी लेकिन आज भी ड्रेसिंग रूम में मेरे दोस्त हैं जो मेरे साथ काफी अच्छे हैं और राजीव शुक्ला जी ने मेरा काफी साथ दिया.'