पूर्व भारतीय खिलाड़ी और टीम इंडिया के मौजूदा हेडकोच राहुल द्रविड़ जैंटलमैन शब्द को सही मायनों में परिभाषित करते हैं. राहुल द्रविड़ ने ऑनफील्ड और ऑफफील्ड शायद ही कभी किसी के साथ दुर्व्यवहार किया हो.
बीते दिनों एक नामी कंपनी के विज्ञापन में द्रविड़ को एग्रेसिव मूड में दिखाया गया था जो काफी वायरल हुआ था.
विज्ञापन में द्रविड़ को कारों को तोड़ते हुए और खुद को इंदिरानगर का गुंडा कहते हुए देखा जा सकता था. द्रविड़ ने इस विज्ञापन पर अब खुलकर बातचीत की है और खुलासा किया कि उनकी मां को उनका गुस्सैल अवतार मंजूर नहीं था.
ये भी पढ़े: मंयक अग्रवाल की कप्तानी में खेलेंगे Arjun Tendulkar, साउथ जोन टीम का बने हिस्सा
द्रविड़ ने बातचीत के दौरान कहा, 'मेरी मां अभी भी इंदिरानगर का गुंडा विज्ञापन के बारे में आश्वस्त नहीं हैं. मुझे लगता है कि वो अब भी मानती है कि मुझे कारों को नहीं तोड़ना चाहिए था. ये शायद मेरे द्वारा किए गए सबसे शर्मनाक कामों में से एक है.'