आज 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा होना है. इस पावन अवसर पर सचिन तेंदुलकर से लेकर अनिल कुंबले तक कुल 17 से ज्यादा खिलाड़ियों को न्योता मिला है. इस कड़ी में कुछ क्रिकेटर्स अयोध्या पहुंच गए, कुछ पहुंच रहे हैं और कुछ के नाम पर सस्पेंस बरकरार है.
वेंकटेश प्रसाद और अनिल कुंबले अयोध्या पहुंच चुके हैं. वेंकटेश और अनिल के अलावा रोहित शर्मा, विराट कोहली, एम एस धोनी, सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, वीरेंद्र सहवाग, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, राहुल द्रविड़, सुनील गावस्कर, कपिल देव, हरभजन सिंह और गौतम गंभीर को भी न्योता मिला है.
इनमें 2 महिला क्रिकेटर्स मिताली राज, हरमनप्रीत कौर का नाम भी शामिल है.