मौजूदा टी20 सीरीज में अफगानिस्तान के खिलाफ लगातार दो अर्धशतकों के साथ, शिवम दुबे ने चयनकर्ताओं को संदेश दिया है कि वो अपकमिंग टी20 वर्ल्डकप में टीम का हिस्सा बनने को लेकर तैयार हैं. शिवम दुबे के उदय पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने बड़ी बात कही है.
अजिंक्य रहाणे ने जताई उम्मीद, भारत के लिए खेलना चाहते हैं 100 टेस्ट मैच
क्रिकबज के साथ बातचीत के दौरान सुनील गावस्कर ने कहा, 'हम बात कर रहे हैं कि अगर हार्दिक अनफिट है तो क्या होगा? मुझे लगता है कि शिवम दुबे जो कर रहा है वो ये सुनिश्चित कर रहा है कि भले ही हार्दिक फिट हो तब भी वो वर्ल्डकप के प्लान का हिस्सा होगा. अगर आप इस तरह का प्रदर्शन करेंगे तो किसी के लिए भी आपको ड्रॉप करना बहुत मुश्किल होगा. यदि चयनकर्ता उन्हें बाहर करने का निर्णय लेते हैं तो ये वास्तव में उनके लिए कठिन फैसला होगा. चयनकर्ताओं को सिरदर्द बढ़ सकता है.'