तमाम खेल सितारों ने भारत बनाम इंडिया बहस में अपनी बात रखी है और अपने विचार व्यक्त किए हैं. अब इस कड़ी में पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर का नाम भी जुड़ गया है. इंडिया टुडे से बातचीत के दौरान पूर्व भारतीय कप्तान ने रिएक्शन दिया है.
गावस्कर ने कहा, 'वह असली नाम है, भारत. तो ये बेहतर है. लेकिन टीम इंडिया को भारत क्रिकेट टीम कहलाने के लिए आधिकारिक स्तर, सरकारी स्तर और बीसीसीआई स्तर पर काम किया जाना होगा. लेकिन, परिवर्तन हुए हैं. बर्मा को अब म्यांमार कहा जाता है. इसलिए मूल नाम आ सकता है और मुझे इसमें कोई ज्यादा समस्या नहीं दिखती. लेकिन, मूल रूप से, इसे हर चीज़ में आने की ज़रूरत है.'
Asia Cup 2023: गफ़लत से टूटा अफगानिस्तान का सपना, जीत के पास आकर भी सुपर-4 से चूकी
मालूम हो कि इससे पहले, सहवाग ने बीसीसीआई और बोर्ड सचिव जय शाह से टीम इंडिया की वनडे विश्व कप 2023 जर्सी पर भारत लिखने का आग्रह किया था.