WTC Final 2023: टीम इंडिया को WTC फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 209 रनों से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद पूर्व क्रिकेटरों और खेल विशेषज्ञों ने फाइनल में एक और खराब प्रदर्शन के लिए टीम इंडिया को फटकारा है.
भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर ने विराट कोहली के शॉट सिलेक्शन पर सवाल उठाते हुए कहा है कि कोहली इस तरह के शॉट के साथ एक बड़ी पारी कैसे खेलेंगे. गावस्कर ने कहा, 'वो एक बेहद ही साधारण शॉट था. ऑफ स्टंप के बाहर की गेंदें इससे पहले वो छोड़ रहे थे. शायद वो अपना अर्धशतक पूरा करने के लिए बेताब थे. ऐसा होता है, जब आप किसी माइलस्टॉन के करीब होते हैं. वो एक बेहद खराब शॉट था. आपको कोहली से पूछना चाहिए कि ये क्या शॉट उन्होंने खेला.'
इन टीमों ने तोड़ा है टीम इंडिया का सपना, पिछले 10 सालों से हाथ लगी है सिर्फ निराशा
इसके अलावा गावस्कर ने भारतीय बल्लेबाजों की आलोचना करते हुए कहा, 'आज बल्लेबाजी लचर थी. हमने जो देखा वो हास्यास्पद था. हमने पुजारा के बल्ले से कल कुछ बहुत ही सामान्य शॉट्स देखे. और आज कुछ तस्वीरें जो हमने देखीं वो हैरान करने वाली थीं. ऐसे में आप जीत की उम्मीद कैसे कर सकते हैं?'