टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने केरल के स्पिनर जलज सक्सेना को दलीप ट्रॉफी के लिए साउथ जोन की टीम में नहीं चुने जाने के फैसले पर हैरानी जताई है. जलज सक्सेना, जिन्होंने अतीत में भारत ए और मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया है, ने रणजी ट्रॉफी के पिछले सीज़न में केरल के लिए 50 विकेट लिए थे.
प्रसाद ने अपने ट्वीट में लिखा, 'भारतीय क्रिकेट में कई हास्यास्पद चीजें हो रही हैं. रणजी ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज को साउथ जोन की टीम के लिए भी नहीं चुना जाना चौंकाने वाला है. ये रणजी ट्रॉफी पर ही सवाल खड़े कर देता है..कितने शर्म की बात है.'
बता दें कि बीसीसीआई जूनियर चयन समिति के अध्यक्ष रह चुके वेंकटेश प्रसाद ने लंबे समय तक खराब प्रदर्शन के बाद इस साल की शुरुआत में बल्लेबाज केएल राहुल के भारतीय टीम में चयन पर भी सवाल उठाया था. आगामी दलीप ट्रॉफी में कुछ अन्य चयन कॉल भी सवालों के घेरे में आ गए हैं. दिनेश कार्तिक ने तमिलनाडु के बाबा इंद्रजीत को साउथ जोन की टीम में शामिल नहीं करने के फैसले पर सवाल उठाया है.
Virat Kohli Net Worth: 1 हजार करोड़ के पार पहुंची विराट कोहली की नेटवर्थ, जानें कमाई का जरिया
कार्तिक ने कहा था, 'मैं इन दिनों चयन समिति को नहीं समझता. बाबा इंद्रजीत मार्च 2023 के पहले सप्ताह में मध्य प्रदेश के खिलाफ रेस्ट ऑफ इंडिया के लिए खेल रहे थे. उसके बाद कोई प्रथम श्रेणी का मैच नहीं हुआ, लेकिन वो साउथ जोन की टीम में दलीप ट्रॉफी के लिए नहीं चुने गए. क्या कोई मुझे बता सकता है क्यों?'