भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में टीम इंडिया को शिकस्त का सामना करना पड़ा. टीम इंडिया को मिली इस हार के बाद उनकी जमकर आलोचना हो रही है. इस बीच टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद भी टीम इंडिया पर जमकर बरसे हैं. वेंकटेश ने टीम इंडिया को बहुत कड़े शब्दों में लताड़ा है.
वेंकटेश प्रसाद ने ट्वीट कर लिखा, 'टेस्ट क्रिकेट हटा दें तो बाक़ी दो फॉर्मेट्स में टीम इंडिया का प्रदर्शन बीते कुछ वक्त से बहुत साधारण रहा है. बांग्लादेश, साउथ अफ़्रीका और ऑस्ट्रेलिया से वनडे सीरीज़ में हार मिली. पिछले दो T20 वर्ल्ड कप में खराब खेले. ना ही हम इंग्लैंड जैसी एक्साइटिंग टीम हैं और ना ही पुराने दौर की ऑस्ट्रेलिया जैसी आक्रामक.'
IND vs WI, 2nd ODI: Hope और Carty की जोड़ी बनी जीत की सूत्रधार, भारत की हार के साथ सीरीज 1-1 से बराबर
वेंकटेश प्रसाद ने आगे लिखा, 'पैसे और ताक़त के बावजूद हम सामान्य चीजों का जश्न मनाने वाले बन चुके हैं. हम एक चैंपियन टीम होने से बहुत दूर हैं. सारी टीम्स जीत के लिए खेलती हैं और भारत भी लेकिन इस वक्त में खराब प्रदर्शन के पीछे उनकी अप्रोच और एटिट्यूड जिम्मेदार है.'