टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग बेबाकी से अपनी बात रखने के लिए जाने जाते हैं. इस बीच सहवाग ने टीम इंडिया के पूर्व हेडकोच ग्रेग चैपल के बारे में बोलते हुए कहा है कि कैसे एक वक्त उन्हें कप्तान बनाने का वादा किया गया था लेकिन, 2 महीने बाद उन्हें टीम से ही ड्रॉप कर दिया गया.
ASHES 2023: Usman के शतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन मैच में की वापसी
स्पोर्ट्स नेक्सट पर बातचीत के दौरान सहवाग ने कहा, 'जब ग्रेग चैपल टीम इंडिया के कोच बने थे तब उन्होंने पहला बयान ये दिया था सहवाग कप्तान होंगे. लेकिन, 2 महीने में...कप्तानी तो भूल ही जाइए, मै टीम से ही बाहर हो गया. उन्होंने तब कहा कि भारतीय टीम उस स्थिति में नहीं थी जहां उन्हें कोचिंग की जरूरत थी, बल्कि उन्हें बेहतर मैनेजमेंट की जरूरत थी.'
बता दें कि ग्रेग चैपल के कार्यकाल में टीम इंडिया 2007 वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज में ही बाहर हो गई थी. वहीं चैपल और गांगुली के बीच विवाद भी किसी से छिपा नहीं है. सहवाग ही नहीं टीम इंडिया के तमाम दिग्गज क्रिकेटरों ने ग्रेग चैपल की कोचिंग की जमकर आलोचना की थी.