टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण को एशियन गेम्स के लिए भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम का हेडकोच बनाया गया है. ऐसा पहली बार नहीं है राहुल द्रविड़ की गैरमौजूदगी में लक्ष्मण को हेडकोच की जिम्मेदारी दी गई हो. इससे पहले भी कई मौकों पर वीवीएस टीम के हेडकोच का कार्यभार संभाल चुके हैं.
ODI क्रिकेट की नंबर 1 टीम बनी पाकिस्तान, 3-0 से किया अफगानिस्तान का सूपड़ा साफ
वीवीएस लक्ष्मण के साथ सपोर्ट स्टाफ में साईराज बहुतुले और फील्डिंग कोच के रूप में मुनीश बाली होंगे. बता दें कि एशियन गेम्स का आयोजन 23 सिंतबर से 8 अक्टूबर तक चीन में किया जाना है. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज और वर्ल्डकप खेलना है ऐसे में रुतुराज गायकवाड़ की अगुवाई में भारतीय टीम इस प्रतियोगिता में उतरेगी.