England vs Australia: इंग्लैंड टीम के दिग्गज खिलाड़ी स्टुअर्ट ब्रॉड ने संन्यास का ऐलान कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज का 5वां टेस्ट मैच उनका आखिरी इंटरनेशनल मैच है. ब्रॉड के इस ऐलान के बाद युवराज सिंह का रिएक्शन आया है.
बता दें कि टी20 वर्ल्डकप 2007 में युवराज सिंह ने स्टुअर्ट ब्रॉड के 1 ओवर में 6 छक्के जड़े थे. इसके बाद भले ही ब्रॉड टेस्ट क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी बन गए हों लेकिन, फिर भी उन्हें अक्सर युवराज सिंह के उन 6 छक्कों से जोड़कर देखा जाता है.
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने क्रिकेट से लिया संन्यास, 17 साल लंबा रहा करियर
युवराज सिंह ने स्टुअर्ट ब्रॉड के रिटायरमेंट के ऐलान के बाद अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा, ' तुम्हें प्रणाम है. एक अविश्वसनीय टेस्ट करियर, सबसे बेहतरीन और सबसे खतरनाक रेड बॉल बॉलर में से एक तुम वास्तव में एक दिग्गज हो. आपकी यात्रा और दृढ़ संकल्प अत्यंत प्रेरणादायक रहे हैं. अगले चरण के लिए शुभकामनाएं ब्रॉडी.'