पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) दोबारा पिता बने हैं. युवराज और उनकी पत्नी हेज़ल कीच ने अपने दूसरे बच्चे का स्वागत किया जिसकी तस्वीर खुद युवी ने सोशल मीडिया पर शेयर की है.
Rohit Sharma के Yo-Yo Test पास करने पर फैन्स उठा रहे सवाल, सबके सामने कराने की हो रही मांग
युवी ने अपनी बेटी की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'हम अपनी छोटी राजकुमारी औरा का स्वागत करते हैं. हमारा परिवार पूरा हुआ.' बता दें कि युवराज और हेज़ल का एक बेटा भी है, जिसका नाम उन्होंने ओरियन कीच सिंह रखा है.