टी-20 वर्ल्ड कप की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. ऑस्ट्रेलिया की धरती पर खेले जाने वाले विश्व कप की शुरुआत में अब एक महीने से भी कम का समय बचा है. टी-20 इंटरनेशनल में पिछले एक साल में टीम इंडिया ने जोरदार प्रदर्शन किया है और वर्ल्ड कप के लिए रोहित की टोली को खिताब का प्रबल दावेदार भी माना जा रहा है. हालांकि, बीसीसीआई के पूर्व सिलेक्टर सबा करीम की राय अलग है.
सबा का कहना है कि विश्व कप के लिए भारत नहीं, बल्कि ऑस्ट्रेलिया की टीम फेवरेट है. उन्होंने कहा कि कंगारू टीम काफी दमदार दिखाई दे रही है और उन्होंने खुद को विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट के लिए पूरी तरह से तैयार कर लिया है.
पूर्व भारतीय क्रिकेटर के अनुसार आरोन फिंच की टीम को अपनी ही धरती पर खेलना का भी काफी फायदा मिलेगा. इसके साथ ही कंगारू टीम के पास इस फॉर्मेट में धमाकेदार बल्लेबाजी करने के लिए टिम डेविड, मैक्सवेल मौजूद हैं. वहीं, मिचेल मार्श और मार्कस स्टोयनिस भी जबरदस्त पावर हिटर हैं.
टी-20 वर्ल्ड कप का आगाज 16 अक्टूबर से होना है और सुपर 12 राउंड का आगाज 22 अक्टूबर से होगा. पिछले साल ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में न्यूजीलैंड को मात देते हुए पहली बार टी-20 विश्व कप को अपने नाम किया था.