हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले हरभजन सिंह ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और बीसीसीआई पर कई बड़े आरोप लगाए हैं.
एक न्यूज चैनल को दिए गए इंटरव्यू में भज्जी ने कहा कि उनको दमदार प्रदर्शन के बावजूद टीम से बाहर किया गया. पूर्व स्पिनर ने अनुसार इसको लेकर उन्होंने उस समय भारतीय टीम के कप्तान रहे धोनी से बात भी की, पर माही की तरफ से उनको कोई जवाब नहीं मिला.
हरभजन ने कहा कि बीसीसीआई के कुछ अधिकारी नहीं चाहते थे कि मैं टीम की तरफ से खेलूं और धोनी ने भी उनका पूरा सपोर्ट किया.
भज्जी के अनुसार धोनी को बाकी खिलाड़ियों के मुकाबले बीसीसीआई ने ज्यादा बैक किया और अगर इस तरह और भी प्लेयर्स का ख्याल रखा जाता तो वह शायद लंबे समय तक खेल सकते थे. हरभजन ने तंज कसते हुए कहा कि ऐसा नहीं था कि बॉलर्स गेंद को स्विंग कराना भूल गए या बैट कैसे चलाते हैं यह बात बैट्समैन भूल गए. उन्होंने कहा कि कई दिग्गज खिलाड़ियों को सम्मान के साथ विदाई नहीं दी गई.