कर्नाटक के पूर्व क्रिकेटर के होयसला का शुक्रवार को तमिलनाडु के खिलाफ मैच के बाद दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. मैच में जीत दर्ज करने के दौरान 34 साल के होयसला को अचानक से सीने में दर्द उठा. वह सीने में उठे गंभीर दर्द के चलते मैदान पर ही बेहोश हो गए.
WPL 2024: मुंबई इंडियंस को आखिरी गेंद पर मिली जीत, दिल्ली कैपिटल्स को दी 4 विकेट से मात
इसके बाद उन्हें फौरन ही अस्पताल ले जाया गया, जहां बाद में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बता दें कि होयसला एक ऑलराउंडर खिलाड़ी थे, जिन्होंने कर्नाटक प्रीमियर लीग (केपीएल) में शिवमोग्गा लायंस का प्रतिनिधित्व भी किया था.
उनके निधन पर कर्नाटक सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री दिनेश गुंडू राव ने सोशल मीडिया के जरिए संवेदनाएं व्यक्त की.