न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर रॉस टेलर ने अपनी आत्मकथा, रॉस टेलर: ब्लैक एंड व्हाइट में एक सनसनीखेज खुलासा किया है. न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ने अपने टीम के साथियों और अधिकारियों पर नस्लीय टिप्पणी करने का आरोप लगाया.
उन्होंने न्यूजीलैंड में अपने 16 साल के लंबे करियर का अनुभव साझा करते हुए बताया कि लॉकर रूम का मज़ाक कभी-कभी नस्लवादी और आहत करने वाला होता था लेकिन उन्हें इस बात की चिंता थी कि इस मुद्दे को उठाने से स्थिति और खराब हो सकती है.
सदी के बेहतरीन अंपायरों में से एक Rudi Koertzen की अचानक हुई मौत, क्रिकेट जगत में फैली शोक की लहर
अपनी आत्मकथा में, टेलर ने खुलासा किया कि कैसे उनकी जातीयता का इस्तेमाल उन्हें एक बिंदु समझाने के लिए किया गया था. "टीम के एक साथी मुझसे कहते थे कि तुम आधे अच्छे आदमी हो रॉस लेकिन कौन सा आधा अच्छा है? आप नहीं जानते कि मैं क्या कह रहा हूं. मुझे पूरा यकीन था कि मैं जानता हूं."
टेलर के खुलासे पर प्रतिक्रिया देते हुए न्यूजीलैंड क्रिकेट के प्रवक्ता ने एक देश के दैनिक को बताया कि राष्ट्रीय संस्था नस्लवाद की निंदा करती है और वह रॉस के इस तरह के व्यवहार से बेहद निराश है.
रॉस टेलर टेस्ट और वनडे में न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. टेलर ने 112 टेस्ट में, 7684 रन बनाए हैं जिनमें 19 शतक शामिल हैं, जबकि 236 एकदिवसीय मैचों में उन्होंने 21 शतकों की मदद से 8602 रन बनाए हैं.