टी-20 वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल खत्म हो जाएगा. यही वजह है कि पिछले कुछ समय से टीम इंडिया के हेड कोच की तलाश लगातार जारी है. खबर आई थी कि बीसीसीआई ने इस पद के लिए न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर स्टीफन फ्लेमिंग और भारत के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर से बात की थी. इस कड़ी में अब पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह का नाम भी जुड़ गया है.
IPL 2024: RCB के विजय रथ को रोकना राजस्थान के लिए होगी कड़ी चुनौती, जानें दोनों टीमों की ताकत-कमजोरी
उन्होंने टीम इंडिया को कोचिंग देने में दिलचस्पी दिखाई है. उनका कहना है कि भारतीय टीम को कोचिंग देना खिलाड़ियों को टेक्निकल स्किल सिखाने से ज्यादा टीम मैनेजमेंट के बारे में है. उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं पता कि मैं आवेदन करूंगा या नहीं. भारत में कोचिंग करना मैनेजमेंट के बारे में है, न कि खिलाड़ियों को ड्राइव और पुल सिखाने के बारे में है. भारतीय खिलाड़ी इसे अच्छी तरह से जानते हैं. आप उन्हें कुछ मार्गदर्शन दे सकते हैं. क्रिकेट ने मुझे बहुत कुछ दिया है और अगर मुझे इसे वापस देने का मौका मिलता है, तो मुझे बहुत खुशी होगी.'
बता दें कि टीम इंडिया के हेड कोच के लिए बीसीसीआई ने जो आवेदन मांगे हैं, वो तीन साल के लिए है. इस तरह से टीम के नए कोच का कार्यकाल एक जुलाई 2024 से शुरू होगा और 31 दिसंबर 2027 तक रहेगा.