ऑस्ट्रेलियाई के पूर्व क्रिकेटर मिचेल जॉनसन और डेविड वार्नर के बीच चल रहे विवाद में एक नया घटनाक्रम सामने आया है. यहां जॉनसन को आगामी ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट समर के लिए ट्रिपल एम के रेडियो कमेंटेटर्स लिस्ट से बाहर कर दिया गया है.
David Warner के सपोर्ट में उतरे Glenn Maxwell, कहा- वह इस विवाद में नहीं पड़ना चाहते
ऑस्ट्रेलिया 14 दिसंबर से पाकिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगा और 42 साल के पूर्व तेज गेंदबाज को पहले टेस्ट के दौरान कमेंट्री करनी थी. बता दें कि जॉनसन ने हाल ही में कहा था कि वॉर्नर का टेस्ट सीरीज में चयन फॉर्म की वजह से नहीं, बल्कि इसलिए हुआ क्योंकि वह इस सीरीज के बाद संन्यास ले रहे हैं.
उन्होंने यहां यह भी कहा था कि चीफ सिलेक्टर जॉर्ज बैली प्रदर्शन के आधार पर नहीं बल्कि संबंध के आधार पर खिलाड़ियों का चयन कर रहे हैं.