बीसीसीआई ने ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को घरेलू क्रिकेट नहीं खेलने की वजह से सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया था. हालांकि, इस दौरान बोर्ड ने घरेलू क्रिकेट नहीं खेलने वाले हार्दिक पांड्या को कॉन्ट्रैक्ट से बाहर नहीं किया था. इसे लेकर अब पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज प्रवीन कुमार ने हार्दिक की आलोचना करते हुए बोर्ड पर सवाल खड़े किए है.
प्रवीण कुमार ने एक यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा, "हार्दिक पांड्या क्या चांद से उतर के आए हैं? उनको भी घरेलू क्रिकेट खेलनी चाहिए. हर किसी के लिए अलग नियम क्यों हैं? बीसीसीआई को हार्दिक को भी चेतावनी देनी चाहिए. आप क्यों सिर्फ घरेलू टी-20 टूर्नामेंट ही खेलें? आपको तीनों फॉर्मेट खेलने चाहिए या फिर आपने 60 से 70 टेस्ट मैच खेल लिए हैं कि आप सिर्फ टी-20 खेलेंगे. देश को आपकी जरूरत है."
"आप लिखित में दीजिए कि आप टेस्ट मैचों के लिए उपलब्ध नहीं हैं. आप ना तो ठीक तरह से बता रहे हैं और ना ठीक से अपना नाम वापस ले रहे हैं. इसको लेकर बीसीसीआई से भी सवाल पूछा जाना चाहिए. आप एक खिलाड़ी के लिए नियमों को तोड़-मरोड़ नहीं सकते हैं. हालांकि, मुझे लगता है कि इस पर बातचीत की जानी चाहिए."
व्हाइट बॉल क्रिकेट में परमानेंट होगा स्टॉप क्लॉक नियम, फील्डिंग टीम की आएगी शामत