पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी राशिद लतीफ ने विराट कोहली और रोहित शर्मा के टी-20 फ्यूचर पर राय दी है. उनका मानना है कि दोनों ही खिलाड़ियों को रिप्लेस करना टीम के लिए आसान नहीं होगा.
उन्होंने कहा, 'पहले टी-20 में न्यूजीलैंड के खिलाफ जिस तरह से भारत को हार मिली, उसे देखकर यह समझा जा सकता है कि कोहली और रोहित भारत के लिए कितने अहम हैं. मैं समझता हूं कि कोहली या फिर रोहित में से किसी एक को यकीनन टी-20 क्रिकेट खेलता रहना चाहिए.'
उनके मुताबिक, 'शुभमन गिल, पृथ्वी शॉ और ईशान किशन ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके पास काफी काबिलियत है और ये सभी भविष्य में इनकी जगह ले सकते हैं, लेकिन ये समान अनुभव वाले खिलाड़ी हैं, जो एक ही समय में खेल रहे हैं. क्या ये खिलाड़ी आपको टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल तक पहुंचा सकते हैं. यह सोचने वाली बात होगी'.