भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इस समय अपने करियर की बेस्ट फॉर्म में हैं. वह बैटिंग के साथ-साथ बॉलिंग में भी अहम भूमिका निभा रहे हैं. उनको लेकर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान टीम में हार्दिक जैसे फिनिशर की कमी है.
शाहिद ने कहा कि पाकिस्तान के लिए आसिफ अली और खुशदिल शाह वह काम नहीं कर सके हैं जो भारत के लिए हार्दिक करके दिखा रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान को टी-20 वर्ल्ड कप जीतना है तो उसे बैटिंग और बॉलिंग में कमियों को दूर करना होगा.
भारत-पाकिस्तान के बीच टेस्ट सीरीज की मेजबानी करेगा ECB? सामने आया BCCI अधिकारी का जवाब
बता दें कि हार्दिक ने अपनी चोट से उबरते हुए शानदार वापसी की है और हाल ही में खुद को टी-20 क्रिकेट के बेस्ट ऑलराउंडरों में से एक के रूप में साबित किया है. उन्हें आज से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू हो रही टी-20 सीरीज में आराम दिया गया है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज के बाद भारत टी-20 वर्ल्ड कप में उतरेगा, जहां पहले ही मैच में उसका सामना पाकिस्तान से होगा. यह मुकाबला 23 अक्टूबर को मेलबर्न में खेला जाएगा.