अपनी धारदार रफ्तार के दम पर उमरान ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा है. IPL 2022 में उनके हर मैच में उन्हें फास्टेस्ट डिलीवरी ऑफ मैच का अवार्ड मिला. जम्मू के इस युवा गेंदबाज ने अपने प्रदर्शन से पूरी दुनिया में सुर्खियाँ बटोरी. हालांकि उमरान को दक्षिण अफ्रीका सीरीज के पहले मैच में अपना जलवा दिखाने का मौका नहीं मिल पाया. इस पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
किसको 4 महीने में बेस्ट ऑलराउंडर बनाने का शमी ने किया दावा, कोच बोले- बड़े दिलवाला है भारतीय गेंदबाज
सलमान बट का मानना है कि भारत के तेज गेंदबाज उमरान मलिक को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले T20 मैच से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करना चाहिए था. बट के मुताबिक मैनेजमेंट को पहले मैच में अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को आराम देकर उमरान को मौका देना चाहिए था, जिससे इस युवा खिलाड़ी को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट का अनुभव मिलता. बट ने बताया कि अन्य गेंदबाजों के उलट, उमरान के पास एक्स्ट्रा पेस है, जो उन्हें एक वैल्युएबल एसेट बनाता है. उमरान ने IPL 2022 के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 14 मैचों में 22 विकेट लिए थे. उन्हें इमरजिंग प्लेयर ऑफ द सीजन के रूप में भी नामित किया गया था. उनकी शानदार गेंदबाजी को देखते हुए उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की T20 सीरीज के लिए पहली बार मौका दिया गया.
बता दें कि भारत साउथ अफ्रीका T20 सीरीज के पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 7 विकेट से हराया था.