पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर और पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी के बीच ऑनफील्ड काफी ज्यादा गर्मागर्मी का माहौल देखने को मिल चुका है. इसके अलावा भी गंभीर और अफरीदी के बीच काफी ज्यादा तनातनी का माहौल देखने को मिल चुका है. इस बीच अफरीदी ने गंभीर को लेकर फिर से बयान दिया है.
यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान गौतम गंभीर से जुड़े सवाल का जवाब देते हुए शाहिद अफरीदी ने कहा, 'ये बातें तो क्रिकेट में चलती रहती हैं. ये आम है. और मुझे लगता है कि इसे सोशल मीडिया पर अधिक प्रचारित किया गया है. वो अलग किस्म का किरदार है, आम खिलाड़ियों से थोड़ा अलग है. टीम इंडिया में भी उसकी प्रतिष्ठा वैसी ही है. ऐसा नहीं है कि वो केवल मेरे साथ ऐसा था.'
3 खिलाड़ी जो नंबर 4 पर कर सकते हैं युवराज सिंह की कमी पूरी, जिता सकते हैं वर्ल्डकप 2023
इसके अलावा अफरीदी ने गौतम गंभीर की बल्लेबाजी की तारीफ करते हुए कहा, 'मैंने बहुत कम भारतीय बल्लेबाजों को बल्ले से इतनी अच्छी टाइमिंग करते हुए देखा है. वह एक उत्कृष्ट खिलाड़ी हैं.'