पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर के व्यवहार की कड़ी आलोचना की है. 22 जुलाई को बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे मैच के दौरान हरमनप्रीत को नाहिदा अख्तर की गेंद पर LBW आउट दिया गया था. जैसे ही ऑनफील्ड अंपायर ने उन्हें आउट दिया वैसे ही उन्होंने अपना गुस्सा दिखाते हुए रोष प्रकट किया था. इसके अलावा उन्होंने अंपायर की खुले तौर पर आलोचना की थी.
अफरीदी ने इस घटना के बारे में बोलते हुए समा टीवी पर कहा, 'ये सिर्फ भारत की बात नहीं है. हमने ये चीजें पहले भी देखी हैं, हालांकि हम महिला क्रिकेट में ऐसा अक्सर नहीं देखते हैं. ये बहुत ज्यादा था, ये आईसीसी के तहत एक बड़ा आयोजन था. सज़ा से आप भविष्य के लिए एक उदाहरण स्थापित करते हैं. आप क्रिकेट में आक्रामक हो सकते हैं. नियंत्रित आक्रामकता अच्छी है, लेकिन ये कुछ ज़्यादा थी.'
BCCI ने भारत के घरेलू शेड्यूल का किया ऐलान, मार्च 2024 तक इतने मैच खेलेगी टीम इंडिया
बता दें कि हरमनप्रीत कौर को आईसीसी आचार संहिता के दो उल्लंघनों के लिए दोषी पाया गया है. लेवल 2 के अपराध के लिए कौर पर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया और उनके अनुशासनात्मक रिकॉर्ड पर भी तीन डिमेरिट पॉइंट जोड़े गए हैं.