पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने 2011 वर्ल्डकप के सेमीफाइनल मुकाबले को याद करते हुए बड़ी भविष्यवाणी की है. शोएब अख्तर की चाहत है कि भारत में होने वाले 2023 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान भारत से 2011 वर्ल्डकप के सेमीफाइनल मुकाबले में मिली हार का बदला ले.
स्पोर्ट्स टुडे के साथ बातचीत के दौरान शोएब अख्तर ने कहा, 'मैं 2011 के वर्ल्ड कप का बदला लेना चाहता हूं, मैं उस मैच में नहीं खेला था। मैं वानखेड़े या अहमदाबाद में भारत बनाम पाकिस्तान फाइनल देखना चाहता हूं, चाहे भारत में कहीं भी मैच हो मैं अपनी तरफ से फाइनल मैच देखने की पूरी कोशिश करूंगा.'