पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज कप्तान शाहिद अफरीदी फैंस के बीच काफी ज्यादा पॉपुलर हैं. अफरीदी से जुड़ा कोई ना कोई वीडियो या पोस्ट आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होता ही रहता है. इस बीच अफरीदी से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो तिरंगे पर ऑटोग्राफ देते हुए नजर आ रहे हैं.
दोहा में खेले जा रहे लीजेंड्स लीग टी20 टूर्नामेंट के दौरान, अफरीदी से एक फैन ने तिरंगे पर ऑटोग्राफ देने का अनुरोध किया. फैन की रिक्ववेस्ट का जवाब देते हुए, अफरीदी ने तिरंगे पर ऑटोग्राफ दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसके बाद भारतीय फैंस अफरीदी की जमकर क्लास लगा रहे हैं.
नेशनल फ्लैग कोड के अनुसार अगर कोई भी भारतीय झंडे पर कुछ लिखता है तो इसे अपमान माना जाएगा। इसके अलावा अफरीदी ने अपनी जांघ पर तिरंगे को रखकर साइन किया था जिससे फैंस आहत हुए हैं. बता दें कि बीते दिनों अफरीदी ने कश्मीर राग अलापते हुए भारत के खिलाफ जमकर जहर उगला था.