पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने टी20 विश्व कप में टीम की खिताबी जीत के दौरान भारत के कप्तान रोहित शर्मा की बॉडी लैंग्वेज की तारीफ की है.
भारत ने बारबाडोस में खेले गये फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को सात रन से शिकस्त दी थी. भारत 2007 के बाद दूसरी बार टी20 विश्व चैम्पियन बना है जबकि पाकिस्तान का अभियान शुरुआती चरण में ही भारत और अमेरिका से हार के साथ खत्म हो गया था.
अफरीदी ने कहा, 'देखिए, एक कप्तान की भूमिका हमेशा बहुत महत्वपूर्ण होती है. कप्तान की बॉडी लैंग्वेज टीम पर प्रभाव डालती है. कप्तान को उदाहरण स्थापित करना होता है. रोहित शर्मा को ही देख लीजिए. उनके खेल और उनकी खेलने की शैली को देखें, निचले क्रम के बल्लेबाज भी बेखौफ होकर खेलते हैं क्योंकि उनका कप्तान आक्रामक क्रिकेट खेलना पसंद करता है. इसलिए, मैं हमेशा मानता हूं कि कप्तान की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका होती है.'
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी के ससुर अफरीदी ने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को राष्ट्रीय चयन समिति को टीम का कप्तान नियुक्त करने का अधिकार देना चाहिए.
Rahul Dravid ने जाते-जाते विराट को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, किंग कोहली के चेहरे पर दिखी मुस्कान
उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं पता कि पीसीबी अध्यक्ष के मन में अब क्या है. मैं यह देखने का भी इंतजार कर रहा हूं कि क्या बदलाव किए जाएंगे लेकिन मैंने हमेशा टीम का समर्थन किया है और ऐसा करता रहूंगा.'