19 नवंबर को वर्ल्डकप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया की 6 विकेट से करारी शिकस्त मिली. टीम इंडिया को मिली इस हार के बाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर अब्दुल रज्जाक ने टीम पर निशाना साधा और दावा किया कि भारत की हार का मतलब क्रिकेट की जीत है.
ICC ने Marlon Samuels पर लगाया 6 साल का प्रतिबंध, कैरेबियाई फैंस को लगा बड़ा झटका
रज्जाक ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा, 'अगर मैं ईमानदारी से कहूं तो, क्रिकेट जीत गया. वे अपने फायदे के लिए परिस्थितियों का उपयोग कर रहे थे. अगर भारत वर्ल्ड कप जीतता, तो ये क्रिकेट के लिए एक दुखद क्षण होता. अगर भारत जीतता तो मुझे बहुत बुरा लगता. पिचें निष्पक्ष होनी चाहिए, माहौल निष्पक्ष होना चाहिए और दोनों टीमों के लिए संतुलन होना चाहिए. भारत ने फाइनल में भी फायदा उठाने की कोशिश की और अगर कोहली एक और शतक बना देते तो भारत एक बार फिर मैच जीत जाता.'