Ram Mandir inauguration: अयोध्या में रामलला विराजमान हुए जिसका जश्न पूरे देश ने मनाया. पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने भी भक्तों के लिए मंदिर के खुलने पर खुशी जताई है. कनेरिया का ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कनेरिया ने अपने ट्वीट में लिखा, 'सदियों को प्रतीक्षा पूर्ण हुई, प्रतिज्ञा पूर्ण हुई, प्राण-प्रतिष्ठा पूर्ण हुई.'
Ram Mandir Pran Pratistha: 'मैं बता नहीं सकती कि हम...', साइना नेहवाल ने भेजा खास संदेश
दानिश कनेरिया के अलावा विदेशी क्रिकेटर डेविड वॉर्नर और केशव महराज ने भी ट्वीट कर खुशी प्रकट की. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में सोमवार को मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की गई. इस भव्य समारोह का हिस्सा बनने दुनियाभर से 7000 मेहमान पहुंचे थे.