पूर्व पाकिस्तानी विकेटकीपर-बल्लेबाज कामरान अकमल ने सिख धर्म के प्रति अपमानजनक टिप्पणी के लिए हरभजन सिंह से माफी मांगी है.
टी20 विश्व कप में भारत बनाम पाकिस्तान मैच के बाद एक पैनल चर्चा के दौरान, कामरान अकमल ने अर्शदीप के धर्म के बारे में एक विवादास्पद नस्लवादी टिप्पणी की थी.
उनकी यह टिप्पणी हरभजन सिंह को पसंद नहीं आई और भज्जी ने अकमल को जमकर लताड़ लगाई. हरभजन ने एक्स पर कामरान अकमल को टैग करते हुए लिखा, 'अपना गंदा मुंह खोलने से पहले आपको सिखों का इतिहास जानना चाहिए. हम सिखों ने आपकी माताओं और बहनों को बचाया जब उन्हें आक्रमणकारियों ने अपहरण कर लिया था, तब भी 12 बजे था. आप लोगों को शर्म आनी चाहिए.'
हरभजन सिंह की नाराजगी के बाद, कामरान अकमल ने इस मामले पर माफी मांगते हुए लिखा, 'मुझे अपनी हालिया टिप्पणियों पर गहरा अफसोस है और मैं हरभजन सिंह और सिख समुदाय से माफी मांगता हूं. मेरे शब्द अनुचित और अपमानजनक थे. पूरे देश में सिखों के लिए मेरे मन में अत्यंत सम्मान है. किसी को ठेस पहुंचाने का इरादा कभी नहीं था.'