Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 की मेजबानी को लेकर सवालिया-निशान बने हुए हैं. जहां एक ओर पीसीबी पाकिस्तान में एशिया कप का आयोजन कराने को लेकर अड़ी हुई है वहीं दूसरी ओर बीसीसीआई ने साफ मना कर दिया है कि टीम इंडिया के खिलाड़ी पाकिस्तान नहीं जाएंगे। इस गर्मा-गर्मी के माहौल में पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने रिएक्शन दिया है.
'मैं 15 सालों से IPL खेल रहा हूं लेकिन...', हार-हारकर चूर हुई RCB को मिला किंग कोहली का सहारा
शोएब अख्तर ने कहा, 'मैं चाहता हूं कि एशिया कप पाकिस्तान में होना चाहिए अगर ऐसा नहीं होता तो मेरा दिल चाहता है कि श्रीलंका में इसका आयोजन किया जाए.' भारत-पाकिस्तान के मुकाबले के बारे में बात करते हुए शोएब ने आगे कहा, ' बस हम दोनों फाइनल खेल रहे हैं एशिया कप में भी और वर्ल्ड कप में भी बस मैं ये देखना चाह रहा हूं। वर्ल्ड क्रिकेट में और कुछ नहीं बस इंडिया-पाकिस्तान का फाइनल होना चाहिए.'