ऋषभ पंत की इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 125 रनों की पारी जिसके बदौलत टीम इंडिया ने एकदिवसीय सीरीज अपने नाम की, को हर तरफ से सराहना मिल रही है. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने भी इस बाएं हाथ के बल्लेबाज की तारीफ की और उनके खेलने के अंदाज पर तंज भी कसा.
इंग्लिश धरती पर Rishabh Pant बेलगाम, शतकीय पारी खेलकर तोड़े कई बड़े रिकॉर्ड्स
एक यूट्यूब चैनल से बात करते हुए “उसका तो चला तो चाँद तक, नहीं तो शाम तक. हम सब उसके बारे में जानते हैं. वह स्टंपिंग से बच गए." उनके मुताबिक जॉस बटलर भी इसी श्रेणी में आते हैं. लेकिन इसके बाद उन्होंने पंत की बल्लेबाजी की तारीफ भी की. उन्होंने कहा कि खासकर तेज गेंदबाजों के खिलाफ, पंत काफी संतुलित दिखाई देते हैं और ऐसा पहली बार नहीं है. उनकी मानें तो पंत इस तरह से बल्लेबाजी करते हैं कि कोई उनका अनुकरण नहीं कर सकता. इसके साथ ही उन्होंने 24 साल के इस युवा क्रिकेटर को 'विकेटकीपरों के ब्रायन लारा' की उपाधि भी डे डाली.
पंत ने इससे पहले भारत के लिए 26 एकदिवसीय और 50 T20I मैचों में पंत ने केवल आठ अर्धशतक जड़े थे. पंत अगली बार वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की T20I सीरीज में दिखाई देंगे.